
हाथरस 21 दिसंबर । आज जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा जूनियर आयु वर्ग के बालकों की हॉकी प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल के लिए किया गया है। चयनित खिलाड़ी आगामी 22 दिसंबर को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में पुष्पेंद्र कुमार, कृष्णकांत, अरुण, मनीष, गणेश एवं पंकज शामिल हैं। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद हाथरस का नाम रोशन करेंगे।














