
हाथरस 19 दिसंबर । हाथरस जनपद में दो दिनों के बाद एक बार फिर घना कोहरा छा गया। 17 दिसंबर देर रात से शुरू हुआ कोहरा 18 दिसंबर को दिनभर बना रहा। हाथरस में शिमला व मसूरी जैसी ठण्ड रही। मौसम विभाग के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और पहाड़ों की रानी मसूरी में 9 डिग्री रहा, तो वहीं हाथरस में 9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अगले चार दिनों तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना जताई है। दृश्यता बेहद कम होने की वजह से सड़कों और हाईवे पर वाहनों की गति धीमी रही। दोपहर के समय भी वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन सुरक्षा के लिहाज से सड़क किनारे खड़े किए गए। रोडवेज बसों और निजी वाहनों के संचालन पर भी कोहरे का असर देखा गया। ठंड और गलन में बढ़ोतरी से स्कूली बच्चों पर भी असर पड़ा। बच्चे स्वेटर, जैकेट, टोपी और मफलर पहनकर स्कूल जाते नजर आए। सुबह के समय छोटे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी हुई। कई लोग आग जलाकर हाथ तापते दिखाई दिए। आपदा प्रबंधन समन्वयक लेखराज ने बताया कि मौसम विभाग ने सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। उन्होंने वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी से चलने, अनावश्यक यात्रा से बचने और गति सीमित रखने की सलाह दी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की। डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूलों में कल शनिवार को अवकाश की घोषणा की है।
अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट वाले जिले
मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइन, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ।
उत्तर प्रदेश में मौसम की मार : रेड अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की सर्दी और भीषण कोहरे से प्रभावित है। शुक्रवार को लगभग पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यूपी के 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट और लगभग 40 जिलों में अत्यधिक शीतदिवस की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, रविवार से यूपी में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिससे दिन के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़त आएगी और कोहरे की घनता में थोड़ी कमी आएगी। शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घना कोहरा और सर्द पछुआ हवाएं चलीं। आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि बहराइच में 20 मीटर और अलीगढ़ व फर्रुखाबाद में 30 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।
दिन के पारे में गिरावट के आसार वाले जिले
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर।












