
हाथरस 19 दिसंबर । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का 8 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को हाथरस आगमन तय हुआ है। यह अवसर सनातनियों और संगठनों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल हाथरस की तरफ से डॉ. तोगड़िया का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। हाथरस के सभी सनातनियों, संगठनों के अध्यक्ष और पदाधिकारी आमंत्रित हैं कि वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे भव्य और दिव्य बनाने में योगदान दें। संयोजक मदन गोपाल वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष AHP पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष RBD अभिषेक खण्डेलवाल, विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (योगी), जिला गौ रक्षा प्रमुख गणेश शास्त्री, आशुतोष अग्रवाल, गौ सेवक जतिन सारस्वत, डॉ. तेजप्रकाश शर्मा, पंकज मित्तल, रमेश चंद्र (जिला महामंत्री), संत भारतभूषण, गोविंद, अंश शर्मा, दर्शन राजपूत, आशीष वार्ष्णेय, रोहित राजपूत, सुमन गोस्वामी, सोनू सहित अन्य कार्यकर्ता और मिडिया प्रभारी कृष्णा कुमार जी उपस्थित रहेंगे।आयोजक अधिकारियों का संदेश है कि हाथरस के सभी सम्मानित सनातनिय भाई-बहन और बुजुर्ग भारी संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचकर सनातन की गूंज को देश और दुनिया में प्रदर्शित करेंगे।












