
हाथरस 19 दिसंबर । शहर के चामड गेट स्थित चामुंडा मंदिर में श्री श्री 1008 श्री राजराजेश्वरी श्री चामुंडा महारानी का द्वितीय वार्षिकोत्सव आज बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फूल बंगल, छप्पन भोग, प्रसादी वितरण और जागरण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सुपान गली से चामड गेट होते हुए चामुंडा मैया मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद विशेष पोशाक मातारानी को अर्पित की गई। मंदिर में सजावट के साथ-साथ भक्तों के लिए भव्य इंतजाम किए गए थे। इस वार्षिकोत्सव का आयोजन श्री अग्रवाल महिला मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, उपाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल, सचिव सीमा गर्ग सहित सिखा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रूपम अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, नीलम, पूजा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, पायल अग्रवाल, किर्ती अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, नेहा अग्रवाल व प्रीति अग्रवाल उपस्थित रहीं।













