
हाथरस 19 दिसंबर । समाज कल्याण एवं शांति संगठन (स्वापो) हाथरस के तत्वावधान में आज सेठ हरचरण दास कन्या इंटर कॉलेज, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्किट, हाथरस में निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर “एनीमिया मुक्त हाथरस अभियान” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किशोरियों और छात्राओं में एनीमिया की पहचान कर समय रहते उचित स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करना है। शिविर में लगभग 70 छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। जांच के दौरान स्वास्थ्य मानकों का पूर्ण पालन किया गया और छात्राओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। यह संस्था द्वारा आयोजित चौथा स्वास्थ्य शिविर है और भविष्य में भी समाज के स्वास्थ्य उत्थान के लिए ऐसे जनहितकारी शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में आर.एम. हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा, जिनके अनुभवी चिकित्सकीय स्टाफ ने जांच प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, उपमाहमंत्री लव तायल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवि वार्ष्णेय, सुनील बर्मन और रेलवे प्रकोष्ठ प्रभारी सौरभ वर्मा (मोनू) उपस्थित रहे। अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने कहा कि संस्था का संकल्प है “स्वस्थ नारी—स्वस्थ समाज” की भावना को साकार करते हुए जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना। महामंत्री उत्कर्ष शर्मा और उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना ने सरकार से आग्रह किया कि सभी विद्यालयों में हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच अनिवार्य होनी चाहिए। इस अवसर पर कई संरक्षक और सहयोगी भी उपस्थित रहे, जिनमें गोविंद प्रसाद अग्रवाल, किशन अरोड़ा, अशोक अग्रवाल, अजय कुलश्रेष्ठ, प्रेमप्रकाश पागल गुरु, विनोद मित्तल, नितिन वार्ष्णेय, केशव लाल अरोड़ा, डॉ अमित साहनी सहित अन्य कई समाजसेवी शामिल थे। संस्था ने सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।











