
सासनी 19 दिसंबर । थाना सासनी पुलिस ने 18 दिसंबर 2025 को चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 312 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक चाकू बरामद हुआ। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में हुई। मुखबिर की सटीक सूचना पर गांव जरैया मोड मंदिर के पास अभियुक्तों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक पुत्र हरिओम निवासी नगला केहरिया और अंकुश शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी मोहल्ला ब्रह्मणपुरी कस्वा शामिल हैं। इस संबंध में थाना सासनी पर मु0अ0सं0 460/25, धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दी।















