
सिकंदराराऊ 19 दिसंबर । थाना हसायन पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 18 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ के निकट पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहना उर्फ प्रेम सिंह पुत्र भीष्म सिंह निवासी ग्राम पाइंदापुर, थाना हसायन को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 20 क्वार्टर टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद हुई। इस संबंध में थाना हसायन पर मु0अ0सं0 299/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।















