
हाथरस 19 दिसंबर । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन हाथरस के जिला समन्वयक रोहिताश सिंह ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक-युवतियों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सिकन्द्राराऊ में दिनांक 22 दिसंबर को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित होगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 15 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जहां टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मेला स्थल पर ही ऑफर लेटर/नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें यू0पी0एस0डी0एम0, डी0डी0यू0जी0के0वाई, आरसेटी, पीएमकेके, पीएमकेवीवाई एवं आईटीआई से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत न्यूनतम 10वीं/12वीं पास से लेकर बी.टेक, ग्रेजुएट, बी.ए., बी.एससी., पॉलिटेक्निक आदि उत्तीर्ण युवक-युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने साथ बायोडाटा/रेज्यूम, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। इच्छुक पुरुष एवं महिलाएं दिनांक 22 दिसंबर 2025 को निर्धारित समय पर राजकीय आईटीआई, सिकन्द्राराऊ, हाथरस के प्रांगण में उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला समन्वयक ने स्पष्ट किया कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है तथा किसी भी अभ्यर्थी से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।















