
सादाबाद 18 दिसंबर । क्षेत्रीय विधायक गुड्डू चौधरी के बेटे शुभम चौधरी के विवाह के उपलक्ष्य में क्षेत्र की जनता के लिए विशाल सामूहिक महाभोज का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 दिसंबर को सादाबाद-मथुरा मार्ग स्थित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के विशाल कैंपस में होगा। इसमें सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए करीब डेढ़ लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। महाभोज की तैयारियां बीते लगभग 20 दिनों से युद्ध स्तर पर चल रही हैं। आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल, टेंट, बैठक व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग सहित सभी इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आम जनता की सुविधा के लिए 40 सेक्टर बनाए गए हैं, जबकि विशिष्ट अतिथियों और वीआईपी के लिए दो बड़े सेक्टर अलग से तैयार किए गए हैं। सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए स्वयंसेवकों की टीमें भी तैनात की जा रही हैं। भोजन व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। करीब 500 हलवाइयों और रसोइयों की अनुभवी टीम महाभोज की तैयारियों में जुटी है, जो शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करेगी। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके पुत्र शुभम चौधरी का विवाह रामनगर उत्तराखंड में हुआ था, जिस कारण उस समय क्षेत्र की जनता को प्रीतिभोज नहीं दिया जा सका था। इसी भावना के साथ उन्होंने क्षेत्रवासियों के सम्मान और आशीर्वाद हेतु यह विशाल महाभोज आयोजित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की उपस्थिति प्रस्तावित है, जबकि हरियाणा के प्रख्यात गीतकार एंडी जाट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी तय किया गया है। इसके अतिरिक्त कई सांसद, विधायक, मंत्री और राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर एसडीएम मनीष चौधरी, तहसीलदार हेमंत चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक और प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह प्रतिदिन स्थलीय समीक्षा कर रहे हैं।











