
दिल्ली 18 दिसंबर । दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में अनारक्षित (UR) के लिए 302, OBC के लिए 212, SC के लिए 70, ST के लिए 53 और EWS के लिए 77 पद आरक्षित हैं। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है और आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है, जबकि आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगा, जिसमें कुल 200 MCQs होंगे और विषय होंगे: जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, अरिथमेटिकल व न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी और इंग्लिश भाषा व कॉम्प्रिहेंशन। चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के पे लेवल-1 में रखा जाएगा, जिसमें मासिक वेतन ₹18,000 से ₹56,900 तक होगा। परीक्षा की तारीखों की जानकारी बोर्ड बाद में अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।











