Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 18 दिसंबर । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A के 1352 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती यूपी पुलिस में कंप्यूटर से जुड़े कामों के लिए है। आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार एक महीने के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार सबसे पहले UPPBPB की वेबसाइट पर जाकर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A के लिए आवेदन फॉर्म भरें। फॉर्म में नाम, शिक्षा, पता और अन्य आवश्यक विवरण भरने के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना होगा। UPPBPB की वेबसाइट पर पात्रता, शैक्षिक योग्यता, शुल्क, लिखित परीक्षा का सिलेबस, दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया, आरक्षण और आयु सीमा जैसी सभी जरूरी जानकारियाँ उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ना बेहद जरूरी है। यह भर्ती उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जिनके पास कंप्यूटर का ज्ञान है और जो सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page