
हाथरस 18 दिसंबर । हाथरस में आगामी 20 और 21 दिसंबर 2025 को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। उप क्रीड़ा अधिकारी काषी नरेश यादव ने नगर पालिका परिषद हाथरस से आवश्यक व्यवस्थाओं की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि आयोजन में दो पानी के टैंकर और दो चलित शौचालय की आवश्यकता होगी। उन्होंने नगर पालिका परिषद से आग्रह किया है कि इन सुविधाओं को 20 और 21 दिसंबर 2025 को प्रातः 8 बजे से प्रतियोगिता समाप्ति तक उपलब्ध कराया जाए, ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सांसद खेल स्पर्धा में जिले भर के खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है और यह आयोजन खेलों के प्रति युवा वर्ग में रुचि बढ़ाने और प्रतियोगिता भावना को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करेगा। विधान सभा हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ, इगलास एवं छर्रा के दिनांक 20 दिसंबर को एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कुश्ती, बैडमिन्टन व दिनांक 21 दिसंबर को कबड्डी, जूडो, भारोत्तोलन एवं फुटवाल के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विधान सभावार विजेता खिलाडी ही प्रतिभाग करेगे। प्रतियोगिता का आयोजन 03 आयुवर्ग सब जूनियर (अण्डर 16 वर्ष ), जूनियर (अण्डर 20 वर्ष), सीनियर वर्ग (20 वर्ष से अधिक) के महिला एवं पुरूष वर्ग में किया जाएगा। विजेता खिलाडियों को पुरस्कार राशि का भुगतान उनके खाते में किया जायेगा।











