
हाथरस 18 दिसंबर । हाथरस से वृन्दावन तक आयोजित 25वां विशाल संकीर्तन पदयात्रा महोत्सव इस वर्ष भी भक्ति और आस्था की अद्भुत छटा बिखेरेगा। यह पदयात्रा 21 और 22 दिसंबर 2025 को संपन्न होगी। श्रीनाथजी मंदिर नयागंज से प्रातः 6 बजे प्रारंभ होने वाली यह पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीधाम वृन्दावन के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि में यात्रा राया में विश्राम करेगी और अगले दिन 22 दिसंबर को प्रातः राधा रानी मंदिर (मांट) के दर्शन कर श्री बांके विहारी मंदिर वृन्दावन पहुंचेगी। पदयात्रा में विशेष रूप से भक्त श्याम वार्ष्णेय, राम कुमार वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, दीपक वार्ष्णेय, गोपाल टेंट वाले, राम दयाल, दाऊदयाल, हरि बल्लभ, मुंशी आदि उपस्थित रहेंगे। श्री वृन्दावन पदयात्रा सेवा समिति, हाथरस ने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से आह्वान किया है कि वे इस पवित्र यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनें और भक्ति की इस अनोखी परंपरा का अनुभव लें। यह पदयात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में श्रद्धा और धर्म के प्रति जनजागरूकता भी बढ़ाने का माध्यम मानी जाती है।











