
हाथरस 18 दिसंबर । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज में त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड शिविर का भव्य-आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0आर0बी0 इण्टर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा स्काउट ध्वज फहराकर किया गया। स्काउट/गाइड को चार टोलियों में बाँटा गया था। रानी लक्ष्मीबाई टोली, सरदार भगत सिंह टोली, शिवाजी टोली, चन्द्रशेखर आजाद टोली के स्काउट/गाइडों ने स्काउट ध्वज को सलामी दी। सभी टोलियों ने मुख्य-अतिथि को अपना परिचय दिया और स्काउट प्रार्थना तथा झण्डा-गान की सुन्दर प्रस्तुति दी। अपने सम्बोधन में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि स्काउट/गाइड सचरित्र, ईमानदार, वफादार, मितव्ययी, अनुशासन प्रिय, देश-भक्त, दीन-दुखियों की सहायता करने वाला एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित व्यक्तित्व होता है। स्काउट/गाइड की शिक्षा विद्यालयों से प्रारम्भ होती है एवं उनके उत्कृष्ट प्रयास राष्ट्र को ऊँचाइयों के शिखर तक पहुँचाते हैं। उन्होंने स्काउट/गाइड से अपेक्षा की कि त्रिदिवसीय कैम्प से स्काउट/गाइड शिक्षा-दीक्षा लेकर अपने जीवन उपवन को उत्कृष्ट स्वरूप प्रदान करेंगे, जिससे भारत की विजय दुंदुभी सम्पूर्ण विश्व में गूँजती रहे। आज के प्रशिक्षण में स्काउट/गाइड प्रार्थना, झण्डा गान, सिंहनाद, स्काउट क्लैप, विशेष ताली, थैंक्स ताली, बरसात ताली आदि विभिन्न प्रकार की तालियों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही स्काउट/गाइड आन्दोलन का संक्षिप्त इतिहास, टोली नेत्तृव, समाज सेवा, गांठ बन्धन, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय, जिला संगठन आयुक्त धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त रवेन्द्र कुमार शर्मा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय, जीतू अरोरा आदि का सहयोग रहा। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने समस्त गाइड से आज के प्रशिक्षण से प्राप्त शिक्षा से अपने जीवन-उपवन को महकाने का आवहृन किया।











