
हाथरस 17 दिसंबर । पिछले साल भर से हाथरस सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में अचानक आए जबरदस्त उछाल ने व्यापारियों और ग्राहकों दोनों की चिंताएँ बढ़ा दी हैं। आज बुधवार को सोने का भाव 1.33 लाख रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का 1.98 लाख रूपये प्रति किलो तक पहुँच गया। यह माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में चांदी दो लाख रूपये को भी पार कर सकती है। पिछले शनिवार 14 दिसंबर को चांदी 1.80 लाख रुपये प्रति किलो और सोना 1.29 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम लगभग 4 हजार रुपये और चांदी में प्रति किलो लगभग 18 हजार रुपये की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोतरी के कारण सहालग के दिनों में भी बाजार में आभूषणों की खरीद-बिक्री बहुत कम रही और दुकानों में रौनक नहीं दिखाई दी। सर्राफा कारोबारी राजेश अग्रवाल का कहना है कि ग्राहक कीमतों के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि निवेशक वर्ग में भी सतर्कता बढ़ गई है। फिलहाल केवल वही लोग सोना और चांदी खरीद रहे हैं, जो लंबी अवधि के निवेश के उद्देश्य से आभूषण खरीदना चाहते हैं। ग्राहक 2-3 ग्राम सोने की ज्वेलरी तैयार करा रहे हैं। वरिष्ठ कारोबारी बोहरे ब्रजमोहन शर्मा ने कहा कि लगातार बदलते भावों के कारण बाजार में अनिश्चितता का माहौल है और अगर कीमतों में जल्द स्थिरता नहीं आई, तो आभूषण कारोबार को और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
एक साल पहले का भाव
- चांदी : 90 हजार 500 रुपये प्रति किलो
- सोना : 79 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम
ताजा भाव
- चांदी : 1.98 लाख रुपये प्रति किलो
- सोना : 1.33 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम











