
हाथरस 17 दिसंबर । मथुरा से चली रोडवेज बस में बदायूं, अलीगढ़, और भरतपुर के यात्री सवार हुए। जैसे ही रोडवेज बस थाना इगलास क्षेत्र के जवाहर टोल के निकट टैंकर से बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें रोडवेज सवार 15 से 20 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। हाइवे की एम्बुलेंस से नवीन उपाध्याय निवासी राया मथुरा, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद हसीन निवासी बदायूं, सोमवती पत्नी सत्यप्रकाश निवासी गोपी अलीगढ़, मीनाक्षी पत्नी अनखपाल सिंह निवासी देवव्रत मैनपुरी, मोहम्मद असद निवासी कराया बदायूं, राजू, रामदयाल व हर प्यारी निवासी बसई भरतपुर राजस्थान को घायल अस्पताल में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य सामान्य घायलों को उपचार के लिए सोनई के अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल से दो को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। घायलों की स्थित सामान्य बनी हुई है।











