
हाथरस 17 दिसंबर । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायतों में संचालित सामुदायिक शौचालयों के बेहतर संचालन एवं रख-रखाव पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण, केयर-टेकर के भुगतान एवं रख-रखाव, जनपद में कुल ग्रामों के सापेक्ष ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित किए जाने की प्रगति, आरआरसी निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन, व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग प्रगति, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थिति, आरआरसी निर्माण एवं उनकी क्रियाशीलता सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही स्वच्छता की स्थायी व्यवस्था, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालयों की स्थिति, भुगतान प्रक्रिया तथा व्यवहार परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रख-रखाव के लिए नियुक्त केयर-टेकरों को भी समयबद्ध भुगतान किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में संचालित सामुदायिक शौचालयों का सत्यापन कराए जाने तथा रेट्रोफिटिंग के अंतर्गत कराए गए कार्यों की गुणवत्ता और क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से जांच कराते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में एकत्रित वेस्ट प्लास्टिक के निस्तारण हेतु उसे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में भेजे जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।









