
हाथरस 17 दिसंबर । भीषण सर्दी के बीच निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़रूरतमंदों के लिए कंबल वितरण का व्यापक अभियान चलाया गया। संस्था ने सुनियोजित रणनीति के तहत पूरे हाथरस शहर को एक ही रात में कवर करने के उद्देश्य से चार टीमों का गठन किया। प्रत्येक टीम अपने-अपने टीम लीडर के नेतृत्व में अलग-अलग निर्धारित रूटों पर रवाना हुई, जिसके लिए संस्था द्वारा चार वाहनों की व्यवस्था की गई थी। संस्था द्वारा सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को निरंतर राहत पहुंचाई जा रही है। कुछ दिन पूर्व रोटी बैंक पर संस्था की ओर से जूते, मौजे, गर्म टोपे एवं हाथों के दस्ताने भी वितरित किए गए थे। इसी कड़ी में कंबल वितरण अभियान को और व्यापक रूप दिया गया। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के मार्गदर्शन में देर रात शुरू हुआ यह अभियान कई घंटों तक लगातार चला। संस्था ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी ज़रूरतमंद व्यक्ति ठंड में बिना कंबल के न रह जाए। वितरण के दौरान कई स्थानों पर ठंड से कांपते लोगों को जब कंबल ओढ़ाए गए तो उनके चेहरों पर दिखी राहत, संतोष और मुस्कान ने संस्था के सदस्यों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी हमारा प्रयास यही रहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। चार टीमों का गठन इसी उद्देश्य से किया गया ताकि कम समय में पूरे शहर तक सहायता पहुंचाई जा सके। हमारे सभी सदस्यों के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था ने कंबल वितरण के दौरान यह भी विशेष ध्यान रखा कि ज़रूरतमंदों को केवल सहायता ही नहीं, बल्कि सम्मान और संवेदना भी मिले। संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सहारा पहुंचाना है। इस सेवा अभियान में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, प्रवक्ता हिमांशु गौड़, कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरुण राघव, सह सचिव निश्कर्ष गर्ग सहित आशीष अग्रवाल, सतेंद्र मोहन, ध्रुव कोठीवाल, स्वदेश वार्ष्णेय, लोकेश सिंघल, विशाल सोनी, सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, यश वार्ष्णेय, सुनील कुमार, अतीश अग्रवाल आदि सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।











