
हाथरस 16 दिसंबर । आगरा के यादव मार्केट जलेसर रोड टेडी़ बगिया निवासी विजय यादव पुत्र मोतीलाल दोपहर को एक बजे दोपहर अपने घर आगरा से गांव नवलपुर थाना सहपऊ सूर्यकान्त उर्फ सन्नी पुत्र तोताराम से अपने पैसे लेने आए थे। वहीं पर सुर्यकान्त उर्फ सन्नी एवं रामअवतार यादव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नगला जोहरी बरहन आगरा भी मिल गए। आरोप है कि दोनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपी कहने लगे कि अपने पैसे भूल जा अगर दोबारा पैसे मांगने आया तो तुझे जान से मार देंगे। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।












