
हाथरस 16 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव राजपुर निवासी विक्रम सिंह गुटखा की एजेंसी में काम करता है। वह कलैक्शन एजेंट है। वह मंगलवार को बाइक पर सवार हो लाढपुर से कलैक्शन करके अपने गांव जा रहा था। पुलिस को दी गई सूचना में उसने बताया कि राजपुर बंबा की पटरी पर आए बाइक सवार बदमाश मारपीट कर, उससे 46800 हजार रुपए लूट ले गए। सीओ सिकंदराराऊ जेएस अस्थाना ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रांतर्गत लाडपुर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट का कार्य करने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना दी कि बाइक सवार 04 व्यक्तियों द्वारा उससे 40,000 रुपए छीन लिए हैं। सूचना पर थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मौके पर पहुंची और मामले की जांच की गई तो जानकारी हुई कि इस व्यक्ति द्वारा लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी गई थी। व्यक्ति द्वारा स्वयं ही अपने चोट मार ली और पुलिस ने 40,000 रूपये उसके घर से बरामद कर लिए हैं।












