Hamara Hathras

Latest News

अबू धाबी 16 दिसम्बर । आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में अमेठी के होनहार क्रिकेटर प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया, जिससे वह टूर्नामेंट के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

संग्रामपुर के गूजीपुर गांव निवासी प्रशांत वीर की इस उपलब्धि से न केवल उनके पैतृक गांव बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। प्रशांत की सफलता उनके वर्षों की मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। प्रशांत वीर ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भारद्वाज एकेडमी और केपीएस स्कूल से की। उनकी क्रिकेट प्रतिभा को निखारने में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम के कोच गालिब अंसारी का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। आगे चलकर उनका चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी में हुआ, जहां उन्होंने कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद सहारनपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रशांत ने स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में भी अपनी प्रतिभा दिखाई और हाल ही में उनका चयन रणजी ट्रॉफी के लिए भी हुआ। आईपीएल जैसी बड़ी लीग में इतनी बड़ी बोली लगना उनके भविष्य के स्टार खिलाड़ी बनने की क्षमता का संकेत है। नीलामी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा होते ही अमेठी और प्रदेश के लोग प्रशांत वीर को बधाई देने में जुट गए। खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने उन्हें अमेठी का गौरव बताया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रशांत वीर का आदर्श पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह हैं। 20 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक दो प्रथम श्रेणी और नौ टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें क्रमश: 7 और 112 रन बनाए हैं, जबकि दोनों प्रारूपों में क्रमश: 2 और 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page