
हाथरस 16 दिसंबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की घटना का आरोपी जीशान पुत्र बाबू निवासी शहाबुद्दीन गंज थाना सिकंदराराऊ को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तार किए जाने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की और आरोपी घायल हुआ। मौके से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। आज वादिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सिकंदराराऊ में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस व क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ की निगरानी में एसओजी, थाना सिकंदराराऊ और थाना हाथरस जंक्शन की संयुक्त टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और ग्राउंड इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। गिरफ्तार आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मु़0अ0सं0 578/25 धारा 74/351(3) बीएनएस व 7/8 पोस्को एक्ट थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस में मामला दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा और एसओजी प्रभारी धीरज गौतम शामिल थे। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।












