
सादाबाद 16 दिसंबर । कोतवाली परिसर में सोमवार देर शाम एक नीम के पेड़ की डाली गिरने से एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। यह घटना परिसर में बंदरों की उछल-कूद के कारण हुई। घायल कांस्टेबल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल इंद्रपाल यादव सोमवार शाम कोतवाली परिसर में नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान, पेड़ पर उछल-कूद कर रहे बंदरों की वजह से एक डाली टूटकर उनके ऊपर गिर गई। इससे उनके होंठ और चेहरे पर चोटें आईं। उन्हें तुरंत सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया।












