
हाथरस 16 दिसंबर । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर हाथरस यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के नेतृत्व में जिले की सभी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने 5-दिवसीय कार्य सप्ताह के समर्थन में बेज़ लगा कर कार्य किया और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला सहयोजक पुष्पांकर जैन, यूपी बैंक एम्पलॉई यूनियन जिला अध्यक्ष अजय कुमार और जिला मंत्री राजेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को निर्देशित किया। बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि वे 5-दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह और पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग पर विशेष रूप से आक्रोशित हैं। इसके अलावा वे बैंकों में पर्याप्त भर्ती की भी मांग कर रहे हैं। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो उन्होंने चेतावनी दी है कि वे आगे के कार्यक्रम के तहत संवैधानिक रूप से धरना, प्रदर्शन और अखिल भारतीय हड़ताल करेंगे। इस दौरान पल्लवी प्रेमी, अमर सिंह, रमाकांत, आदित्य, भीखल सिंह, ललित, नरेंद्र, नेहा, अजब सिंह, सुधीर, मनोज, निशांत, ओमप्रकाश, पवन, राजा, हरिओम, यस शर्मा, पवित्रा आदि मौजूद रहे।












