
सिकंदराराऊ 16 दिसंबर । सिकंदराराऊ के मोहल्ला तुरजई स्थित एम.आई. इंटर कॉलेज के पास एक युवक ने एक किशोरी को पीछे से दबोचने का प्रयास किया। घटना के दौरान किशोरी नीचे गिर गई, लेकिन वह सुरक्षित अपने घर की ओर भाग गई। सूत्रों के अनुसार, सिकंदराराऊ के मोहल्ला शंकर विहार कॉलोनी निवासी किशोरी अपने छह वर्षीय भाई को सुबह 8:30 बजे टैगोर इंटरनेशनल स्कूल छोड़ने गई थी। भाई को स्कूल छोड़ने के बाद करीब 9 बजे, मोहल्ला तुरजई स्थित एम.आई. इंटर कॉलेज के पास, एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ने और उठाने का प्रयास किया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा भी पहुंचे और कैमरे की रिकॉर्डिंग देखकर आरोपी की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।












