
हाथरस 16 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद के सम्मानित व्यापारी बंधुओं के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी तथा व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बंधुओं से परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याएं सुनने से हुई। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण बाजारों में जाम की स्थिति बनती है, इसलिए सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने अवैध अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग को हटवाने में सहयोग करें। अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर को पैदल गश्त बढ़ाने एवं पुलिस पिकेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता पर जोर देते हुए सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में कम से कम दो कैमरे—एक दुकान के अंदर और एक बाहर सड़क की ओर लगाने की अपील की, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके और अपराध नियंत्रण में पुलिस को सहायता मिले। उन्होंने अधिक नकदी ले जाने की स्थिति में पुलिस को पूर्व सूचना देने तथा प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने की भी सलाह दी। बैठक में व्यापारियों द्वारा नगर में चोरी व लूट की घटनाओं में वृद्धि, तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसे, अवैध हॉर्न से आमजन को हो रही परेशानी, बाजारों में अवैध अतिक्रमण, पुराने बिजली के लट्ठों से दुर्घटना की आशंका, नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाना, बाजारों में निजी गार्ड व गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की मॉनिटरिंग, स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, पुल/ओवरब्रिज पर बैरिकेडिंग सहित अनेक जन एवं व्यापारिक समस्याएं प्रमुखता से रखी गईं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारी बंधुओं एवं सर्राफा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि हाथरस पुलिस द्वारा जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में दिन-रात लगातार गश्त की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट स्थापित की जा रही हैं तथा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी। बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा दिए गए सहयोग व सुझावों के लिए पुलिस प्रशासन ने आभार व्यक्त किया।












