
हाथरस 16 दिसंबर । प्रभारी अधिकारी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एवं पुनर्वास हाथरस ने अवगत कराया कि विजय दिवस हर वर्ष 16 दिसम्बर को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। 03 दिसम्बर 1971 की रात से प्रारम्भ हुए भारत-पाक युद्ध को भारतीय सेना ने मात्र 13 दिनों में निर्णायक विजय के साथ 16 दिसम्बर 1971 को समाप्त कर दिया था। इस युद्ध में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, जिससे भारतवर्ष को गर्व से सिर ऊँचा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस ऐतिहासिक युद्ध में जनपद हाथरस के 43 सैनिकों ने भाग लिया था, जिनमें से 7 वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इनमें सिपाही बिजेन्द्र सिंह (ग्राम मानिकपुर, सादाबाद), हवलदार भीष्मपाल सिंह (ग्राम बनवारीपुर, सिकन्द्राराऊ), सिपाही हमवीर सिंह (ग्राम सीकुर, सासनी), सिपाही श्याम सिंह (ग्राम कंचना, हाथरस), लांस नायक कन्हैयालाल (ग्राम गढ़ उमराव, सादाबाद), सिपाही रामशरण सिंह (ग्राम धनौटी, सादाबाद) एवं सिपाही हरि सिंह (ग्राम नौपुरा, सादाबाद) शामिल हैं। विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में कर्नल सुखवीर सिंह, ऑफीसर इन्चार्ज ई०सी०एच०एस० द्वारा शहीद जसवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व सूबेदार मेजर नरेन्द्रपाल सिंह, नायब सूबेदार प्रेमवीर सिंह, जगदीश कुमार, पूर्व हवलदार विष्णु कुमार, पूर्व हवलदार वीरेन्द्र सिंह, पूर्व हवलदार धर्मपाल सिंह, नायक धर्मवीर सिंह, शहीद जसवीर सिंह की पत्नी श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती मुन्नी देवी, दीपक कुमार, जयप्रकाश यादव, पूर्व पेटी ऑफीसर सुनील कुमार, सुखवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।















