
सासनी 15 दिसंबर । आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष मलखान सिंह एवं जिलाध्यक्ष संजीव कुमार भोला सूर्यवंशी के नेतृत्व मे एसडीएम नीरज शर्मा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बताया है कि विद्युत विभाग या निजी कंपनी द्वारा ग्रामीण लाइट के स्मार्ट मीटर लगाए हैं, जिनकी यूनिट की रीडिंग का उपभोक्ता को कोई जानकारी नहीं होती है, बिल कई गुना अधिक आ रहे हैं जिसे उपभोक्ता परेशान है, स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर लगाएं जाए। जिसे उपभोक्ता को यूनिट दर की जानकारी मिल सके, किसान नलकूप पर विद्युत आपूर्ति को बढ़ाया जाए कम से कम 12 से 16 घंटे की आपूर्ति सुरक्षित की जाये, पेयजल योजना के तहत गांव के पक्की सड़क बेकार हो गई है ठेकेदार द्वारा वायदा करने पर भी ठीक नहीं हुए हैं इनको तत्काल दुरुस्त कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में मलखान सिंह , संजीव कुमार(भोला सूर्यवंशी), बंटी ठाकुर ,सुनील शर्मा , सूरज चौधरी,शेरू पाठक,चौधरी श्यामवीर सिंह,खली चौधरी,देवा पंडित,अजीत कुशवाहा,उमिद अली,मनीष सूर्यवंशी,राजू कुशवाह,आदि एवं अन्य भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।












