
हाथरस 15 दिसंबर । जनपद में वर्तमान में व्याप्त शीतलहर, कोहरा और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय (नर्सरी से कक्षा 08 तक) का संचालन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने कहा कि उक्त आदेश का पालन अनिवार्य है। किसी भी विद्यालय द्वारा इसका उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालय संचालक के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।












