
हाथरस 15 दिसंबर । जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी पी. एन. दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें मॉडल शॉप अन्नपूर्णा भवन और उचित दर दुकानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप हों और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भवन का उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना और आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए चयनित स्थलों की नियमित निगरानी की जाएगी और निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि चयन, भवन डिजाइन, मूलभूत सुविधाएं, भंडारण व्यवस्था और उपभोक्ताओं की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था के माध्यम से कराने और निर्माण की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी भी भवन के निर्माण में मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिला पूर्ति अधिकारी धु्रवराज यादव ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में 150 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। तहसील स्तरीय चयन समितियों द्वारा 104 भवनों के लिए भूमि/स्थलों का चयन किया गया, जिनमें से 74 भवनों के निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार कर बजट मांगा गया। इसके अनुरूप 53 भवनों के निर्माण हेतु बजट आवंटित किया गया है, जिसकी प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, ए. आर. ओ., सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, खंड विकास अधिकारी, स्टैनो और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।












