
हाथरस 15 दिसंबर । हाथरस जिले के थाना मुरसान पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चैकिंग अभियान के दौरान थाना मुरसान पुलिस ने राया-मथुरा-हाथरस रोड के कंचना फाटक से पहले एक मेहन्द्रा XUV 3X0 गाड़ी (नं. UP85CU8520) से अभियुक्त बहादुर सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी मौहल्ला जाटव, औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 02 जोड़ी भैंस के पैर, 03 कुण्टल (20 किलो) अवैध मांस, घटना में प्रयुक्त गाड़ी और 01 तंमचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए। मौके पर पशु चिकित्सक ने मांस के सैंपल लिए। गिरफ्तारी के संबंध में थाना मुरसान पुलिस ने मु0अ0स0 299/25, धारा 325/271 बीएनएस, 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप गिरि की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।















