
हाथरस 15 दिसंबर । प्रभारी अधिकारी (आपदा) द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में नागरिकों से अपील की गई है कि वे रेडियो, टीवी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें तथा शीतलहर से बचाव हेतु पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें। कई परतों में ढीले, ऊनी एवं विंडप्रूफ कपड़े पहनने, दस्ताने, टोपी व मफलर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शीतलहर के दौरान फ्लू, नाक बहना, नाक से खून आना, हाथ-पैर की उंगलियों, कान व नाक की नोक पर सुन्नता या सफेदपन जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने को कहा गया है। हाइपोथर्मिया को गंभीर आपात स्थिति बताते हुए पीड़ित को गर्म स्थान पर ले जाने, गीले कपड़े बदलने, कंबल व गर्म पेय देने तथा शराब न देने की हिदायत दी गई है।
एडवाइजरी में कृषि, पशुपालन एवं यातायात विभाग के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसानों को शीतलहर व पाले से फसलों की सुरक्षा के लिए हल्की एवं बार-बार सिंचाई, स्प्रिंकलर का प्रयोग, फास्फोरस व पोटाश का छिड़काव तथा ठंड प्रतिरोधी किस्मों की खेती की सलाह दी गई है। पशुपालकों को पशुओं को ठंडी हवा से बचाने, आवास ढकने, सूखा बिछावन डालने, पोषक आहार देने एवं ठंडा चारा-पानी न देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं यातायात विभाग को कोहरे में धीमी गति से वाहन संचालन, रिफ्लेक्टर व कैट्स-आई की व्यवस्था, फिसलन वाले मार्गों पर निगरानी, एंबुलेंस व रिकवरी वैन तैयार रखने तथा पुलिसकर्मियों के लिए ऊनी वस्त्र व गर्म पेय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि शीतलहर के दौरान जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।















