
हाथरस 14 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव बघराया निवासी मोहित पुत्र मोहनलाल कस्बा महौ में शराब के ठेके के पास कैंटीन का संचालन करता है। पुलिस की मानें तो मोहित को पिछले दिनों कुछ लोगों से बच्चों को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर रविवार की दोपहर को कार में सवार होकर आए पांच युवकों ने मोहित के ऊपर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। कैंटीन के पास 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र रिषीपाल निवासी मोहब्बतपुरा खड़ा था। अमित कुमार गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद कार सवार फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। यहां पर हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए। मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।










