
हाथरस 14 दिसंबर । आज अलीगढ़ रोड स्थित 100 वर्षों पुराने सेंट मार्क्स गिरजाघर में चर्च के बच्चों द्वारा क्रिसमस ट्री कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की घटना को सजीव प्रस्तुत किया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार बांटे व पादरी एन दास ने चर्च के वृद्ध जनों का विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर सेंट जॉन्स एकेडमी एटा की प्रधानाचार्य नलिनी थॉमकिंसन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।











