
दुबई 14 दिसंबर । अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से मात दी। दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान की शानदार गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। बारिश के कारण मैच में देरी हुई और मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत की पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैभव सूर्यवंशी पांच रन बनाकर आउट हुए, वहीं आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी को कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इसके बाद आरोन जॉर्ज ने 85 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। कनिष्क चौहान ने 46 रन का योगदान दिया। भारत ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सैयाम और अब्दुल शुभान ने तीन-तीन विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। हुजैफा एहसान ने 70 रन बनाए, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम को जीत नहीं दिला सका। भारत के गेंदबाजों ने हर वक्त दबाव बनाए रखा। कनिष्क चौहान ने तीन और दीपेश देवेंद्रन ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह को दो विकेट और खिलान पटेल व वैभव सूर्यवंशी को एक-एक सफलता मिली। मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाने की नीति का पालन किया। आईसीसी अकादमी मैदान में टॉस के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया और सीधे मैदान पर अंपायरों से हाथ मिलाया। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में अपनी मजबूत स्थिति कायम रखी और लगातार दूसरी जीत दर्ज की।















