Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 दिसंबर । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज बूथ दिवस का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय हतीसा भगवन्तपुर में स्थापित बूथ का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राय द्वारा एक नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुरसान डॉ. चन्द्रवीर सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. प्रीति रावत, वीसीसीएम यूएनडीपी श्री दिनेश सिंह, जिला समन्वयक जेएसआई श्री सतेंद्र कुमार, बीपीएम श्री प्रशांत शर्मा सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित जनसामान्य से अपील की कि वे 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्राम एवहरनपुर, ग्राम लहरा एवं ग्राम बरसै में स्थापित बूथों का भ्रमण किया गया, जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। वहीं ग्राम बड़ी किदौली के बूथ पर सुपरवाइजर द्वारा भ्रमण न किए जाने तथा लक्ष्य के सापेक्ष कम बच्चों को दवा पिलाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कमियों से अवगत कराते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु सायंकाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं डब्ल्यूएसओ मॉनिटरों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर पाई गई कमियों के निस्तारण के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page