
हाथरस 14 दिसंबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रान्त द्वारा संघ गीतों पर आधारित प्रतियोगिता “स्वरों का स्पंदन” का आयोजन किया जा रहा है। 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर आज सरस्वती शिशु मन्दिर में एक बैठक का आयोजन कर विस्तृत योजना रचना की गई, साथ ही प्रतियोगिता के पोस्टर का विधिवत विमोचन भी किया गया। प्रान्त प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने बताया कि विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रान्त के फिल्म आयाम द्वारा हरिगढ़ में पहली बार इस तरह की संघ गीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें बृज प्रान्त के 29 जिलों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि गीत हमारी सुप्त इंद्रियों को जागृत करते हैं और राष्ट्रभक्ति, संस्कार एवं ऊर्जा का संचार करते हैं। जिस प्रकार वंदे मातरम् ने आज़ादी के समय राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा, उसी तरह संघ गीतों की यह प्रतियोगिता समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों—6 से 14 वर्ष, 14 से 21 वर्ष तथा 21 से 40 वर्ष—में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी केवल गीत गंगा, राष्ट्र वंदना, मातृ वंदना, गीत सुधा एवं संघ गीतों का ही चयन कर सकेंगे, फिल्मी या अन्य गीत मान्य नहीं होंगे। प्रतियोगिता 23 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से खेरेश्वरधाम के निकट रेडियंट स्टार स्कूल में आयोजित होगी। जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ने बताया कि हाथरस से भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होंगे, जिसके लिए टीम का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास के साथ समाज में देशभक्ति का संदेश जाएगा। इस अवसर पर विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ, नगर संघचालक डॉ. पी.पी. सिंह, विभाग योग प्रमुख हजारी लाल, जिला अभिलेखागार प्रमुख सागर शर्मा, मीडिया संवाद प्रमुख मनोज शर्मा, सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, नगर प्रचार प्रमुख सक्षम पाठक सहित बड़ी संख्या में संघ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










