
हाथरस 14 दिसंबर । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा टीबी से पीड़ित 15 मरीजों को पोषाहार किट वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों की कमजोर इम्यून सिस्टम को मजबूत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहयोग देना रहा। पोषाहार किट में सोयाबीन बड़ी, दाल, दलिया, चना, बादाम, गुड़, फल एवं बिस्कुट सहित पौष्टिक सामग्री शामिल की गई। क्लब की अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय ने बताया कि पौष्टिक और संतुलित आहार से टीबी मरीजों का स्वास्थ्य तेजी से बेहतर होता है। उन्होंने मरीजों को धूम्रपान एवं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने, स्वच्छता बनाए रखने तथा खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस अवसर पर सचिव मधुराज, सीजीआर गुंजन दीक्षित, आईआईपी सीमा वार्ष्णेय तथा दीप्ती वार्ष्णेय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब जागृति की सदस्यों द्वारा इनरव्हील प्रचार अभियान भी चलाया गया।










