
हाथरस 14 दिसंबर । आज वसुंधरा एन्क्लेव में नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग के तहत निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर की उपस्थिति भी विशेष रूप से रही। लोकार्पण कार्यक्रम में वसुंधरा एन्क्लेव सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश दीक्षित, सचिव अरुण जैन, कोषाध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने नगर पालिकाध्यक्ष और पूर्व सांसद का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि नगर के समग्र विकास और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा कॉलोनी उनका परिवार और घर है, इसलिए इसे सुंदर बनाने और सुविधाओं से लैस करने का प्रयास लगातार जारी है। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने बताया कि कॉलोनी में गोल पार्क पर हाई मास्क लाइट और ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा और कूड़े की समस्या का समाधान भी शीघ्र किया जाएगा।

लोकार्पण के उपरांत गोल पार्क में अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सोसाइटी के निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अरुण जैन ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष जोगेंद्र चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त, सोसाइटी में हाल ही में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने पर SHO सतेंद्र राघव और इंस्पेक्टर अहमद का भी अभिनन्दन किया गया और अन्य वस्तुओं की जल्द बरामदी का आश्वासन दिया गया। स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण और सुरक्षा सुधार के लिए नगर पालिका परिषद एवं अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।











