
हाथरस 13 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के टीका नगला निवासी 42 वर्षीय लक्ष्मन पुत्र विजयपाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। लक्ष्मन के भाई किशन ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक रूप परेशान चल रहा था। इसी के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। उसे फंदे से नीचे उतारा गया और फिर परिजन उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया और इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई।














