
हाथरस 13 दिसंबर । मेरठ से आगरा जा रही एक अनियंत्रित कार ने रुहेरी में सड़क पर चल रहे कई पैदल यात्रियों और बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक हरिओम पुत्र अशोक कुमार निवासी मेरठ अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कार से आगरा जा रहे थे। अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्रियों और कई बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। यहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 65 वर्षीय कृष्ण कुमार अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी तबेला गली सरक्यूलर रोड हाथरस, बाइक सवार अनिल पुत्र तारा सिंह निवासी चिंता की गढ़ी, राहगीर निर्मला पत्नी करन सिंह, बाइक सवार दम्पती बादशाह व उनकी पत्नी अफसाना निवासी शाहरपुर अलीगढ़ के नाम शामिल हैं। जिनमें से कृष्ण कुमार अग्रवाल को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।















