सादाबाद 13 दिसंबर । जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनपद भर में किया गया। अग़सौली सिकंद्राराऊ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसके तहत सादाबाद क्षेत्र के कई विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। सुबह से ही इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की आवाजाही बनी रही। आगरा मार्ग पर स्थित सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीएस पब्लिक स्कूल और संत काष्णि पब्लिक स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान सुरक्षा और पहचान को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की गहन जांच की गई। एडमिट कार्ड में अंकित फोटो, नाम और अन्य विवरणों का मिलान करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। प्रक्रिया के दौरान कुछ परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड आपस में बदल जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, केंद्र व्यवस्थापकों ने स्थिति को संभाला और आवश्यक जांच के बाद ऐसे परीक्षार्थियों को भी प्रवेश दिया।जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई गई।
छात्रा को नवोदय प्रवेश परीक्षा से रोका
जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली सिकंदराराऊ की प्रवेश परीक्षा के दौरान एक छात्रा को परीक्षा देने से रोक दिया गया। उसके प्रवेश पत्र पर किसी अन्य छात्रा का फोटो लगा था, जिसके कारण उसे केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। घटना कस्बे के आगरा मार्ग स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर हुई। केंद्र के मुख्य द्वार पर शिक्षकों द्वारा प्रवेश पत्रों और आधार कार्ड की गहन जांच की जा रही थी। जांच के दौरान छात्रा जाह्नवी के प्रवेश पत्र पर किसी और छात्रा का फोटो पाया गया। इस विसंगति के कारण उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। छात्रा के पिता ने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड पर छात्रा का सही फोटो नहीं था, और संदिग्धता के कारण उसे परीक्षा में नहीं बिठाया गया।














