अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना है कि मेरे पूज्य पिताजी श्री विनोद कुमार माहेश्वरी जी का निधन शुक्रवार, 12 दिसम्बर 2025 को हो गया है, जिनकी उठावनी (पुरुष/महिला) रविवार, 14 दिसम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे से सायं 4 बजे तक पुरानी सब्जी मंडी, नयागंज, हाथरस स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में होनी निश्चित हुई है। हमारा हाथरस श्री विनोद कुमार माहेश्वरी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : पुषेन्द्र माहेश्वरी – अंजू (पुत्र एवं पुत्रवधू), श्याम मुरारी माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, सतीश माहेश्वरी (भाई), नमिता – नवीन एवं राधा – पंकज (पुत्री एवं दामाद), राजुल माहेश्वरी (एडवोकेट) एवं कृष्णा माहेश्वरी (पौत्र), प्रफुल्ल एवं कार्तिक (धेवते), प्रयांशी (धेवती), शिवांगी – प्रथम (धेवती एवं धेवते दामाद) एवं समस्त झंवर परिवार हाथरस।
प्रतिष्ठान : विनोद प्रिंटिंग प्रेस, हाथरस
मोबाइल नंबर : 9412329185














