
हाथरस 12 दिसंबर । हाथरस के कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित मानकों के अनुरूप शीघ्र कराने के निर्देश दिए। बैठक में विचारार्थ 10 प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें 2 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई, 2 प्रकरणों को पुनः विचाराधीन रखा गया और 6 प्रकरणों को मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के मामलों में कोई शिथिलता न बरती जाए, ताकि पीड़िताओं को न्याय और अपराधियों को उचित सजा मिल सके। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को लंबित कार्यवाही हेतु आवश्यक पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, एलडीएम और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।















