
हाथरस 11 दिसंबर । कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की वर्ष 2020 में थाना हाईवे जिला मथुरा निवासी व्यक्ति के साथ शादी हुई थी। पिता ने शादी में करीब 12 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन पति, ससुर, सास, जेठ, देवर आदि सन्तुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपए व एक सोने की जंजीर, सोने की अंगूठी व बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तंग परेशान रखने लगे। मारपीट का भी आरोप है। इस बात को लेकर पिता ने अपनी बेटी को एक प्लाट भी खरीदवाया, जिसका पूरा भुगतान करीब पांच लाख रुपया पिता ने किया। आरोप है कि पति के दूसरी महिला के साथ नाजायज सम्बन्ध हैं इसी कारण पति शराब के नशे में विवाहिता के साथ बुरी तरह से मारपीट करता था, वह अक्सर घर से बाहर निकाल देता था। आरोप है कि करीब चार साल पहले विवाहिता को गर्भावस्था में ससुराल के लोग पहने हुए कपड़ों में उसके मायके छोड़ गए। तभी से विवाहिता अपने बेटे को साथ लेकर पिता के घर रह रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।















