
हाथरस 11 दिसंबर । अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव कारक में बुधवार की दोपहर छह माह के बच्चे ने गलती से नशा करने वाला मंजन खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इकलौती बच्चे की मृत्यु के बाद स्वजन रोते-बिलखते नजर आए। इसके बाद शव को घर ले गए। इगलास के गांव कारक निवासी राजू गांव में ही किसानों के खेतों पर मेहनत मजदूरी कर सिंचाई व अन्य कार्य करते हैं। उनकी पत्नी बुधवार की दोपहर एक नशीला मंजन कर रही थी। महिला ने मंजन की डिब्बी आंगन में रख दी। राजू का छह माह का बेटा हसन मंजन की डिब्बी को लेकर खेल रहा था, इस दौरान बच्चे ने गलती से मंजन खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अचेत अवस्था में देख परिवार के लोग घबरा गए। गंभीर हालत में बच्चे को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आया गया, जहां बच्चे को चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मृत्यु के बाद परिवार के लोग जिला अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते नजर आए। इसके बाद शव को गांव ले गए। राजू ने बताया उसके परिवार की स्थिति बेहद खराब है वह मेहनत मजदूरी करता है। हसन उसका इकलौता बेटा था। राजू पर एक बच्ची हैञ वही, साढे तीन माह के बच्चे की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। हसन की मृत्यु के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। राजू ने बताया कि प्रशासन द्वारा उसे आर्थिक मदद मिल जाए तो परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है।















