
हाथरस 11 दिसंबर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज परिस्थितीय विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर एलीम्को कानपुर के सहयोग से 181 दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराए गए, ताकि वे सुगमता से जीवन यापन कर सकें और शिक्षा प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य पिछड़े और दिव्यांग बच्चों को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना बताया गया। उपकरणों की मदद से बच्चे विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे और अपने माता-पिता तथा अपने शहर का नाम रोशन कर सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह का स्वागत बीएसए द्वारा बुके और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार “सभी का साथ, सभी का विकास” के तहत भाजपा सरकार जनहित के लिए दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराकर उनके हौसलों को बुलंद कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के शिक्षा और स्वाभिमान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ. योगेंद्र सिंह गहलोत, फेम के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, एबीएसए, मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा सहित अनेक ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।















