Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 11 दिसंबर । कुरसंडा क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म भरने में बूथ लेवल अधिकारियों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। सरकार द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों ने कैंप लगाकर बीएलओ की सहायता की, जिससे फॉर्म भरने का कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सका। दरअसल, एसआईआर फॉर्म भरने के दौरान बीएलओ को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन समस्याओं को देखते हुए सरकार ने नए नियम लागू किए, जिसके तहत बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए गए। इन एजेंटों का मुख्य कार्य बूथ लेवल अधिकारियों की मदद करना है, जिसमें सभी पार्टियों के एजेंट बूथों पर बैठकर सहयोग करते हैं। इसी क्रम में, 79 विधानसभा की ग्राम पंचायत कुरसंडा के ग्राम पंचायत सचिवालय पर एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। बूथ संख्या 261 पर रवि कुमार, बूथ संख्या 262 पर संतोष वर्मा, बूथ संख्या 263 पर संदीप कुमार और बूथ संख्या 260 पर भीम किशोर ने बूथ लेवल एजेंटों की मदद से एसआईआर का कार्य पूरा किया। बीएलओ ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी उन महिलाओं के फॉर्म भरने में आ रही थी जिनकी शादी 2003 के बाद हुई है। इन महिलाओं के मायके पक्ष की रिपोर्ट के बिना फॉर्म तैयार नहीं हो पा रहे थे, जिससे प्रक्रिया बाधित हो रही थी। बूथ लेवल एजेंटों ने इन महिलाओं को पूरी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कई महिलाओं के मायके में फोन करके वहां से वोटर लिस्ट की कॉपी मंगवाई, जिससे उनके फॉर्म सफलतापूर्वक भरे जा सके। इस पहल से कई लंबित फॉर्म पूरे किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page