
हाथरस 11 दिसंबर । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों, जिला समन्वयक और शाखा प्रबंधकों की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करना और रोजगार सृजन करना है। योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ऋण जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से बैंकों द्वारा वितरित किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से 10 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी और यह योजना व्याज मुक्त है। जिलाधिकारी ने बैठक में बैंकों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कई बैंकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन बैंकों का प्रदर्शन कमजोर है, उनके खिलाफ उच्चाधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाए। साथ ही, पात्र लाभार्थियों के आवेदन कराकर जनपद के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने एलडीएम और उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों पर बैंकवार टीम लगाकर समस्या का समाधान किया जाए। जिन बैंकों द्वारा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जा रही है, उनके उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, अधिक संख्या में निरस्त आवेदनों की जांच कर उनके कारण सहित आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम, बैंकर्स सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को कड़े निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










