
हाथरस 11 दिसंबर । इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल की सदस्यों ने आज एक सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया। इस दौरान सदस्यों ने सभी नागरिकों से योग करने की अपील की और इसके स्वास्थ्य व मानसिक लाभों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस योग सत्र में राधा गावर, सीमा सबलोक, दीप्ति बूटिया, पूजा सिंह, लक्ष्मी, जूही, ज्योति, नेहा और सपना लोहिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। क्लब के सदस्यों ने नियमित योगाभ्यास को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने पर जोर दिया। सदस्यों ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक संतुलन और सामाजिक सामंजस्य को भी बढ़ावा देता है। क्लब की इस पहल ने समाज में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाने का काम किया।










